लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन में संविधान खतरे में है. कानून का राज नहीं है. आरएसएस ने हमेशा लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी की है. संविधान के साथ धोखा किया है. भाजपा एसआईआर में धांधली करना चाहती है. केन्द्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में भारी अन्तर है. भाजपा सरकार बेईमानी के रास्ते पर है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार और जुल्म चरम पर है. सरकारी बजट का बंदरबांट और लूट चल रही है. भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गए हैं. भाजपा ने सभी को धोखा दिया है. बीजेपी सरकार में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. भाजपा सरकार में जितने मंदिर तोड़े गये उतना किसी राजा के कार्यकाल में नहीं तोड़े गए. भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. यह सरकार लोगों के अधिकारों को कुचल रही है.
इसे भी पढ़ें- अभद्रता कहां तक सही है नेता जी..! राहुल गांधी के सामने उनके करीबियों ने मीडिया के लोगों से की बदसलूकी, चुपचाप देखते रहे सांसद महोदय
उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में दिन-रात एक कर मेहनत करनी है. जनता के सुख-दुःख में साथ रहकर उनके मुद्दों के लिए लड़ना है. भाजपा के अन्यायपूर्ण शासन से छुटकारा पाने और उत्तर प्रदेश से भाजपा की अराजकता समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर जनता के लाकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना है. सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी है. विधानसभा चुनाव में जनपदीय स्तर पर घोषणा पत्र बनाया जाएगा. जनता के मुद्दे शामिल होंगे.
सांसदों की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धोखेबाज पार्टी है. भाजपा सरकार हर वर्ग को अपमानित कर रही है. अहंकार से भरी हुई है. भाजपा ने शंकराचार्य जी का अपमान किया. महारानी अहिल्या बाई होल्कर को अपमानित किया. भाजपा सरकार काशी से महारानी अहिल्या बाई होल्कर का नामो-निशान और कार्यों को मिटाना चाहती है. भाजपा सनातन के खिलाफ है. सनातनियों को अपमानित कर रही है. मुख्यमंत्री जी धृतराष्ट्र बन गये हैं. उत्तर प्रदेश में सब कुछ बर्बाद हो रहा है. सनातन संस्कृति और विरासत को नष्ट किया जा रहा है, लेकिन सब देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चढ़नी थी घोड़ी, उठ गई अर्थीः शादी के कुछ दिन पहले युवक की मौत, मां भी लड़ रही जिंदगी की जंग, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए के अधिकारों को छीना जा रहा है. आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. कार्यकर्ता 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटें. बूथ को मजबूत करें. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को न्याय और सम्मान मिलेगा. पीडीए से ही राजनीतिक और सामाजिक न्याय मिलेगा. सामाजिक न्याय के राज की स्थापना होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


