भागलपुर। शहर के बबरगंज थाना इलाके से लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। वारसलीगंज और महेशपुर की रहने वाली ये दोनों छात्राएं 8 जनवरी से लापता हैं। घटना को 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को उनकी बरामदगी में सफलता नहीं मिल सकी है। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुल 8 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें भागलपुर के साथ-साथ गया, पटना समेत कई अन्य जिलों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अब तक एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल चुकी है।

स्टेशन पर बदले ड्रेस में दिखीं छात्राएं

पुलिस को एक अहम सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें 8 जनवरी को दोनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। फुटेज में यह भी सामने आया है कि छात्राओं ने अपने कपड़े बदल लिए थे। इससे मामले को लेकर कई नए पहलुओं पर जांच की जा रही है। इससे पहले सीसीटीवी में दोनों को स्कूल में प्रवेश करते हुए भी देखा गया था।

मीडिया की भूमिका से बढ़ी जांच की रफ्तार

लापता छात्रा सोनाक्षी के पिता ने बताया कि मीडिया द्वारा लगातार आवाज उठाए जाने के कारण पुलिस जांच में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि एसएसपी के सक्रिय एक्शन से परिवार को अब उम्मीद जगी है कि उनकी बेटी जल्द सुरक्षित मिल जाएगी।

पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा

एसएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखी गई हैं और पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।