दरभंगा। जिले में पुलिस प्रशासन के लिए उस वक्त असहज स्थिति बन गई, जब मेडिकल जांच के लिए लाए गए एक कैदी ने पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की। लहेरियासराय थाना की पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को बहादुरपुर पीएचसी मेडिकल जांच के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी इफ्तिखार अहमद ने अचानक मौका पाकर पुलिस को चकमा दे दिया।
अंडरग्राउंड नाले में कूदकर छिपा आरोपी
भागने के बाद इफ्तिखार अहमद पीएचसी परिसर के पास स्थित एक संकरे और गहरे अंडरग्राउंड नाले में कूद गया और भीतर छिप गया। नाले में घुसते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। संकरा नाला होने के कारण पुलिस के लिए अंदर जाकर आरोपी को पकड़ना जोखिम भरा हो गया।
वीडियो बनाते लोगों पर भड़के पुलिसकर्मी
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और वीडियो बनाने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी लोगों से कहते नजर आया- भइया, क्यों तमाशा बना रहे हो। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और अतिरिक्त बल व संसाधन बुलाए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस नाले में छिपे इफ्तिखार अहमद को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रही। वहीं दूसरा आरोपी मोहसिन कुरैशी पुलिस हिरासत में ही मौजूद रहा।
एसडीपीओ ने मानी लापरवाही
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी के ई-रिक्शा की कटिंग में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


