अजयारविंद नामदेव, शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन के दौरान हुए दर्दनाक रेल हादसे में अपनों को खोने का दर्द अभी परिजनों के दिलों से उतरा भी नहीं था कि अब उन्हें सरकारी मदद में हेराफेरी का नया जख्म झेलना पड़ रहा है। शहडोल के दो मृत मजदूरों के परिजन ने बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास की राशि हड़पने का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मई माह के लॉकडाउन के दौरान हुए दर्दनाक रेल हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को मिली अनुदान राशि में कथित हेराफेरी का गंभीर मामला सामने आया है। इस हादसे में मध्यप्रदेश के शहडोल और उमरिया जिले के 16 मजदूरों की रेलवे पटरी पर सोते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।ल, इन्हीं मृतकों में शहडोल जिले के ग्राम अटौली निवासी बुद्धराम और शिवदयाल भी शामिल थे…
पीड़ित पिता गजराज सिंह ने जन-सुनवाई कार्यक्रम के दौरान शहडोल कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि मृत दोनों पुत्रों के नाम से प्राप्त कोविड-19 रेल दुर्घटना अनुदान राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कनाडी खुर्द के बैंक मैनेजर द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता की गई है।
शिकायत पत्र के अनुसार, मृतकों की अनुदान राशि व पीएम आवास योजना की राशि आवेदक के बैंक खाते में जमा हुई थी, लेकिन बैंक मैनेजर ने यह कहकर आवेदक से उसका आधार कार्ड और मोबाइल बैंक में जमा कराया गया कि खाते में तकनीकी समस्या है। इसके बाद अलग-अलग डेट में कुल 1 लाख 5 हजार रुपये की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए।
दस्तावेजों के मुताबिक 26 अगस्त 2021 को 45 हजार, 4 मई 2023 को 45 हजार और 21 मई 2024 को 15 हजार रुपये निकाले गए, पीड़ित का आरोप है कि जब वह बैंक जाकर राशि के संबंध में जानकारी मांगता था, तो उसे टाल दिया जाता था और कहा जाता था कि खाते में कोई पैसा नहीं है। जबकि वह बैंकिंग कार्यवाही से पूरी तरह अनभिज्ञ है और इसी का फायदा उठाकर बैंक कर्मियों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई।
पीड़ित ने कलेक्टर से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी बैंक मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हड़पी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


