नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली-एनसीआर में जाम और प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए MCD (नगर निगम) को हाईवे पर बने अपने टोल प्लाजा हटाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद स्थिति में बदलाव नहीं आया है, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली से सटे नेशनल हाईवे पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम और बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक बार फिर केंद्र की एजेंसी ने मोर्चा खोल दिया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साफ शब्दों में नगर निगम से कहा है कि हाईवे पर बने टोल प्लाजा हटाए जाएं, वरना एजेंसी खुद कार्रवाई करेगी.

दिल्ली के हाईवे पर ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से निपटने के लिए NHAI ने MCD को टोल प्लाजा हटाने का अल्टीमेटम दिया है. NHAI ने बिजवासन सहित कई टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है.

दिल्ली और आसपास के हाईवे पर जाम की समस्या खत्म करने के लिए NHAI लगातार दबाव बना रहा है. इसी कड़ी में 10 जनवरी को MCD और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई. बैठक में नवंबर में भेजे गए उस पत्र का हवाला दिया गया, जिसमें हाईवे से MCD के टोल प्लाजा हटाने के निर्देश दिए गए थे. NHAI अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महीनों बीतने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

NHAI का कहना है कि इन टोल प्लाजा के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम जाती है. इससे न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि लंबा जाम लगने से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भी गंभीर रूप ले रहा है. इसी आधार पर MCD को उन सभी टोल प्लाजा की सूची सौंपी गई है, जिन्हें जल्द से जल्द हटाने को कहा गया है. टोल प्लाजा के साथ-साथ हाईवे किनारे लगे बड़े विज्ञापन यूनिपोल भी NHAI की रडार पर हैं. एजेंसी ने साफ किया है कि अगर MCD खुद इन्हें नहीं हटाता, तो NHAI अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा. यूनिपोल हटाने में आने वाला पूरा खर्च नगर निगम से वसूला जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि ये ढांचे भी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं.

दिल्ली बॉर्डर के टोल प्लाजा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. पिछले साल NHAI ने खुद इस मुद्दे को लेकर शीर्ष अदालत का रुख किया था. दिसंबर में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NHAI और MCD को निर्देश दिया था कि दिल्ली की सीमा पर स्थित उन नौ टोल प्लाजा को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जाए, जहां भारी जाम और प्रदूषण की समस्या बनी रहती है.

हालांकि, इसके बावजूद स्थिति में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मामले में एक पेच यह भी है कि हाइवे पर बने इन टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों से केवल NHAI का ही टोल नहीं वसूला जाता, बल्कि कमर्शल वाहनों से MCD एनवायरनमेट सेस भी वसूलती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m