दिल्ली-NCR के लोगों के लिए राहत की खबर है।  एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद GRAP-4 की पाबंदियां हटा ली गई हैं। इसमें कंस्ट्रक्शन समेत कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं थीं. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि  रिवाइज्ड GRAP के स्टेज I, II और III के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि हालांकि पहले, दूसरे और तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी. आदेश में कहा गया कि ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां हटा ली गई हैं. लोगों से अनुरोध है कि वे ग्रैप के पहले, दूसरे और चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियों का सख्ती से पालन करें ताकि एक्यूआई और खराब न हो.

दिल्ली एनसीआर की हवा में मामूली सुधार के बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटा लिया गया है. हालांकि ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू रहेंगी. दरअसल, मंगलवार को यहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया, जिसके बाद ग्रैप 4 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया.

दरअसल, एनसीआर और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पर सब-कमेटी ने 17 जनवरी को GRAP 4 को लागू किया था,  उस समय एयर क्वालिटी “गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई थी।

हालांकि एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और न बढ़े. एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रखेंगी और खासकर मौजूदा GRAP के स्टेज III, II और I के तहत उपायों को तेज करेंगी ताकि एनसीआर में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े.

अधिकारियों ने कहा कि GRAP-III और उससे नीचे की कार्रवाई जारी रहेगी। मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं और मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहेगा। बयान में आगे कहा गया है, “उप-समिति हवा की क्वालिटी की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखेगी और IMD/IITM द्वारा जारी AQI स्तरों और पूर्वानुमानों के आधार पर आगे उचित फैसलों के लिए समय-समय पर इसकी समीक्षा करेगी।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m