कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता क्या बयान दिए। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज का कार्यक्रम
कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और वर्तमान राजनीतिक हालात, संगठनात्मक गतिविधियों तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
राजद कार्यालय में बैठक
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में आज सुबह 11 बजे से एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसमें संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक विस्तार और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
खनन एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक
खान एवं भूतत्व विभाग की आज दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक का उद्देश्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, खनन से जुड़े मामलों पर चर्चा करना और अनियमितताओं पर नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश देना है। इसके साथ ही अवैध खनन, राजस्व वसूली और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा।
छात्रा की मौत को लेकर प्रदर्शन
पटना के एक हॉस्टल में छात्रा की हुई मौत के मामले को लेकर आज शाम 5 बजे इनकम टैक्स कार्यालय के सामने कई स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी। संगठनों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


