समस्तीपुर। जिले में जाली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। हरियाणा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दलसिंहसराय अनुमंडल के अजनौल गांव में छापेमारी कर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके आवास से जाली नोट भी बरामद किए गए हैं, हालांकि बरामद राशि का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
30 हजार में 1 लाख का नकली नोट देने का आरोप
डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी 30 हजार रुपए लेकर 1 लाख रुपए के जाली नोट दिया करता था। यह कार्रवाई जाली नोट डबलिंग रैकेट से जुड़े एक मामले में की गई है, जिसकी कड़ी हरियाणा में दर्ज एक प्राथमिकी से जुड़ी हुई है।
हरियाणा में ठगी और लूट की घटना से जुड़ा नाम
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में रुपए दोगुना करने के नाम पर ठगी और बाद में लूट की एक घटना में पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया था। बताया गया कि चुनाव से पहले एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए लेकर 4 लाख रुपए देने का लालच दिया गया था, लेकिन लेनदेन के बाद रास्ते में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
आलीशान मकान और करोड़ों की जमीन पर सवाल
जानकारी के अनुसार, करीब दो वर्ष पहले पंकज कुमार लाल ने अजनौल गांव में लगभग 3 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी और वहां एक भव्य मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जो अभी अधूरा है। वे वर्तमान में रेलवे में नीर पानी की आपूर्ति और कल्याणपुर क्षेत्र में रिक्शा एजेंसी का संचालन करते थे।
घेराबंदी कर चल रही जांच
छापेमारी के दौरान पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और ग्रामीणों को घर के पास जाने से रोका गया। फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था कल्याणपुर ले गई है, जहां आगे की जांच जारी है। डीएसपी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


