शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. जिला भाजपा कार्यालय ने रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इसमें नगर पालिका तखतपुर एवं रतनपुर, नगर पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, कोटा, मल्हार, बिल्हा एवं बोदरी के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई. बता दें कि प्रदेश में भाजपा की यह पहली सूची है.
जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में जिला चयन समिति की बैठक की गई. इसमें भाजपा प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, महापौर किशोर राय, भाजपा नेता कांशी साहू, जिला चयन समिति के पदेन सदस्य सौरभ सिंह, कृष्ण कुमार कौशिक, मनोज शर्मा, मोहित जायसवाल की उपस्थिति रहे. बैठक में नगर पालिका तखतपुर एवं रतनपुर, नगर पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा, कोटा, मल्हार, बिल्हा एवं बोदरी में पार्षद के प्रत्याशियों का चयन किया गया.
देखिये सूची-