कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ये कैसी सफाई,लोगो की जान आफत में आई! जी हां ग्वालियर नगर निगम ने कुछ ऐसी सफाई का कारनामा किया कि लोगों की जान उसके चलते जोखिम में आ गयी। आधा दर्ज बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद नाराज एक बाइक सवार ने मौके पर ही धरना शुरु कर दिया। मामले में निगमायुक्त के निर्देश पर दोषी निगम कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए है।
READ MORE: मंदसौर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: 22 से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर, स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल यह मामला ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 09 भद्रकाली मन्दिर के सामने का हैं, जहां अंधेरे में डूबे रास्ते पर किसी को अंदाजा नही था कि वहाँ सीवर से बाहर निलाक़े गए सीबेज का पहाड़ खड़ा है। यही वजह रही कि अंधेरे में मौके से गुजर रहे आधा दर्जन बाइक सवार सीवेज में जा घुसे, इन्ही मेसे एक बाइक सवार मोनू राठौर भी इस लापरवाही का शिकार बने, जिसके बाद मोनू ने मौके पर ही अकेले ही धरना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमो से निगमायुक्त तक शिकायत की। जिसके बाद आनन फानन में मौके पर निगमायुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रदीप तोमर पहुंचे। उन्होंने मोनू राठौर को धरना खत्म करने के लिए समझाया।
READ MORE: ‘विधायक ने बंगले पर बुलाया और फिर..’, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, BJP MLA की 2 करोड़ फिरौती मांगने और रेप केस में फंसाने की शिकायत पर गई थी जेल
मोनू राठौर ने बीच रास्ते पर सीवेज छोड़कर जाने वाले निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर अपर आयुक्त प्रदीप तोमर ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। अपर आयुक्त प्रदीप तोमर का कहना है कि सीवेज को तत्काल नही उठाया जाता है, जब उसका पानी रिस जाता है तब उसे मौके से हटाया जाता है। लेकिन जिस तरफ बीच रास्ते पर सीवेज को छोड़ा गया उसके कारण लोग हादसे का शिकार हुए, यह लापरवाही को साफ दर्शा रहा है। ऐसे में जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


