भागलपुर। शहर के नवगछिया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से 25 हजार रुपए के इनामी फरार अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। वह अपहरण और फायरिंग के कई मामलों में लंबे समय से फरार था।

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि रंजीत को तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर मधेपुरा से पकड़ा गया। यह अपहरण 27 अप्रैल 2025 को झंडापुर थाना क्षेत्र में हुआ था, जिसमें बदमाशों ने हथियार के बल पर पंजाबी रविदास को अगवा किया था। इस मामले में झंडापुर थाने में कांड संख्या 64/25 दर्ज थी।
पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी रंजीत लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

लगातार प्रयासों और सटीक सूचना के बाद 19 जनवरी 2026 को रंजीत को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार रंजीत का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ अपहरण, फायरिंग, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध अधिनियम समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों को बड़ा झटका लगा है और कार्रवाई जारी रहेगी।