BMC Mumbai Mayor Tension: बीएमसी चुनाव (BMC elections) में जबरदस्त जीत के बाद भी बीजेपी और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना के बीच मुंबई मेयर को लेकर खींचातानी चल रही है। चुनाव परिणाम आने के 6 दिन बाद भी दोनों पार्टियों में एक राय नहीं बन सकी है। इधर बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में रुके शिवसेना (शिंदे गुट) के 29 पार्षद पांच दिन बाद बाहर आ गए हैं। अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मेयर पद पर फैसला दिल्ली में होने की संभावना है, जिसके लिए दोनों दलों के नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।

दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद सीएम कुर्सी के साथ समझौता करने वाले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बीएमसी चुनाव में किसी भी तरह के समझौता से इनकार कर रहे हैं।

उन्होंने इससे पहले इशारा कर दिया है वे अपनी पार्टी से मेयर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जन्मशती वर्ष की शुरुआत हो रही है। शिवसैनिकों की इच्छा है कि इस मौके पर BMC में शिवसेना का मेयर होना चाहिए।उन्होंने याद दिलाया कि BMC चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था। जिन नगर निगमों में शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, वहां महायुति का ही मेयर बनेगा। हालांकि शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना कोई ऐसा फैसला नहीं करेगी जो जनादेश के खिलाफ हो। उन्होंने याद दिलाया कि BMC चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने गठबंधन में लड़ा था। जिन नगर निगमों में शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, वहां महायुति का ही मेयर बनेगा।

दिल्ली में निकलेगा BMC का रास्ता?

BMC मेयर पद का समाधान दिल्ली में होने की संभावना है। इस बाबत बीजेपी और शिंदे सेना के नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। इसमें सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम और शिंदे सेना के नेता राहुल शेवाले शामिल हैं।

मेयर पद के लिए 22 जनवरी को निकालेगी लॉटरी

29 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 22 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें यह तय होगा कि पद ओपन कैटेगरी, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। कैटेगरी तय होते ही उसी दिन या अगले दिन अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सात दिन का नोटिस अनिवार्य होने के कारण मेयर चुनाव 29 या 30 जनवरी को होने की संभावना है। अगर अधिसूचना 23 जनवरी को जारी हुई तो मतदान 30 या 31 जनवरी को कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री फडणवीस 24 जनवरी को स्विट्जरलैंड से वापस आएंगे।

क्या थे चुनावी नतीजे?

बता दें कि बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं। बीजेपी को इसमें 89 सीटें और शिवसेना को 29 सीटें मिली थी। दोनों पार्टी मिलकर बहुमत के जादुई आंकड़े को छू रही है। वहीं इससे पहले की महायुति की ओर से मेयर के नाम पर सहमति बने शिवसेना ने अपने पार्षदों को होटल में भेज दिया था। शिवसेना की ओर से इसका तर्क दिया गया कि पार्षदों को ओरिएंटेशन वर्कशॉप के लिए होटल में ठहरने के लिए कहा गया था।

मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m