कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब युवती घर में अकेली थी। युवती की 2 महीने बाद अप्रैल में शादी होने वाली थी। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी की है। हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन पुलिस को हत्या की वजह और हत्यारे का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर को लेकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

READ MORE: सड़क हादसे में लोकायुक्त TI के इकलौते बेटे की मौत: लोडिंग टेंपो ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 साल के मासूम ने मौके पर तोड़ा दम, पत्नी गंभीर घायल   

दअरसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी पर रहने वाली 24 साल की निशा कुशवाह मंगलवार के दिन घर पर अकेली थी। उसकी मां सुनीता घरों में झाडू-पोंछा का काम करती है तो वह सुबह ही घर से निकल गई थीं और भाई भी सुबह काम पर निकल गया था। दोपहर में भाभी हेमा अपने बेटे को आंगनबाड़ी में टीका लगवाने गई हुई थीं। तभी अज्ञात बदमाश निशा के कमरे में घुस गए और उस पर धारदार हथियार से हमला बोलकर उसका गला रेतकर मार दिया और हत्या कर वह से फरार हो गए। जब मृतक निशा की भाभी हेमा शाम को घर वापस लौटी तो उसके होश उड़ गए। कमरे में निशा का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था उसके गले से खून बह रहा था तो उसकी चीख निकल गई। 

READ MORE: ‘विधायक ने बंगले पर बुलाया और फिर..’, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, BJP MLA की 2 करोड़ फिरौती मांगने और रेप केस में फंसाने की शिकायत पर गई थी जेल

महिला की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गए और वारदात की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच पड़ताल की तो घटनास्थल पर खून से लथपथ एक पत्थर और एक डंडा कमरे में पड़ा हुआ मिला हैं। लड़की के गले पर चाकू से काटने के तीन जगह निशान मिले। इसके साथ ही उसके गले की सोने की चेन और कान के सोने के टॉप्स गायब थे। पुलिस का अनुमान है कि बदमाश घर की दीवार फनकार अंदर घुसे होंगे और घटना को अंजाम दिया होगा। परिजनों ने बताया कि मृतक युवती की शादी 2 महीने बाद 20 अप्रैल को होने वाली थी और उनका किसी से कोई विवाद व रंजिश भी नहीं है। पुलिस को घटना की वजह के साथ-साथ हत्यारे का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H