जालौन। जिले में दबंगों के हौसले बुलंद है। जहां एक आरोपी ने गरीब किसान की नाबालिग बेटी को अपने जाल में फंसाया और फिर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। जिसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बहला फुसलाकर भगा ले गया

यह पूरा मामला जिले के कदौरा थाना क्षेत्र का है। जहां एक किसान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी करीब 17 वर्षीय बेटी अचानक शाम के समय घर से गायब हो गई। परिजनों ने तलाश की तो जानकारी मिली कि गांव का ही युवक अरुण कुमार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

READ MORE: ‘तुम अच्छा खाना नहीं बना पाती…’, पति ने मारा ताना तो पत्नी ने काट दिया जीभ, युवक की हालत गंभीर

न्याय के लिए भटक रहा किसान

पीड़ित किसान का आरोप है कि उसकी बेटी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण, करीब 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी ले गई है, जबकि उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। परिजनों का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

READ MORE: आज नाव-रस्सी…लाइफ जैकेट सबकुछ, नोएडा में इंजीनियर हादसे के दिन कहां था सिस्टम? प्रशासन और अथॉरिटी की घनघोर लापरवाही उजागर हुई

पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के परिजन शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। मामले को लेकर पीड़ित किसान ने उच्च अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।