सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले में स्कूल जाते समय छात्रों के साथ बड़ा हादसा हो गया। स्टंटबाजी करने के दौरान बाइक हादसे की शिकार हो गई, जिसमें सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन छात्र सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे। रास्ते में तेज गति और स्टंटबाजी के दौरान बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो छात्र उछलकर सड़क पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। यह घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र की है।


बताया जा रहा है कि घायल दोनों छात्र रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के गैना स्कूल के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाई स्पीड और स्टंटबाजी ही इस हादसे की मुख्य वजह है। घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर भिजवाया, जहां इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


