Rajnandgaon-Khairagarh-Dongargarh News Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ जिले से आज की सिटी न्यूज़ में प्रशासनिक सख्ती, पुलिस की बड़ी कार्रवाई और खिलाड़ियों की उपलब्धियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. एक ओर विद्या ऐप के जरिए शिक्षकों की ऑनलाइन निगरानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, तो वहीं नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. प्रशासनिक स्तर पर कैंसर जांच शिविर की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिशा-निर्देश दिए हैं, जबकि खेल जगत में छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. इसके अलावा खैरागढ़ में ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, पंचायत खरीदी में अनियमितताओं के आरोप और डोंगरगढ़ में विद्युत विभाग की सख्त कार्रवाई भी आज की प्रमुख सुर्खियों में शामिल हैं.


विद्या ऐप से शिक्षकों की ऑनलाइन निगरानी, 99% पंजीयन के बावजूद 49% ही उपस्थिति
राजनांदगांव. शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राज्य शासन ने विद्या समीक्षा केंद्र ऐप लागू किया है. ऐप के जरिए शिक्षकों की लोकेशन आधारित ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है, जिसमें स्कूल परिसर के 50 मीटर के दायरे में रहना अनिवार्य है. जिले के 5444 शिक्षकों में से अब तक 4862 (करीब 99%) ने ऐप में पंजीयन करा लिया है, जबकि 582 शिक्षक अब भी अपंजीकृत हैं.
हालांकि पंजीयन लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन स्कूलों में उपस्थिति सिर्फ 49% ही दर्ज हो रही है. तकनीकी खामियों और नेटवर्क समस्या को लेकर शिक्षक असंतोष जता रहे हैं, वहीं शिक्षा विभाग ने समय-सीमा में पंजीयन और अनुपालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था निगरानी और जवाबदेही के लिए जरूरी है.
वहीं जबकि शिक्षक इसे अव्यवहारिक और मानसिक दबाव बात कहकर विरोध कर रहे है. हांलाकि धीरे धीरे शिक्षक इस प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं.
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव. पिछले आठ दिनों से घर से गायब नाबालिक युवती को पुलिस ने डोगरगढ़ रेल्वे स्टेशन से बरामद किया है. प्रार्थी द्वारा विगत 18 जनवरी को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से उसकी नाबालिक बेटी घर पर नहीं है. आस पास रिश्तेदारों में पता किया. नहीं पता चला कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है. पीड़िता को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में आर्यन डकहा से रात्रि में बरामद किया गया. पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई की दुर्ग के भूषण साहू से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ, जो 12 जनवरी को डोंगरगढ़ में मुलाकात करने बुलाया था और दुष्कर्म कर दुर्ग स्टेशन में लेजा कर छोड़ दिया. कुछ दिन दुर्ग स्टेशन में रही और वापस घर आ रही थी. तब 17 जनवरी को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में आर्यन डकहा मिला जो उसे बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया.
कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक, 25 जनवरी के कैंसर जांच शिविर की तैयारियों के निर्देश
राजनांदगांव. कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर 25 जनवरी को होने वाले निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर के समापन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में बच्चों की पढ़ाई के लिए घर में अनुकूल वातावरण बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया. कलेक्टर ने समयबद्ध कार्य, समन्वय और जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
स्टेट स्कूल की छात्राओं का नेशनल प्रतियोगिता फुटबाल के लिए चयन
राजनांदगांव. स्टेट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा जो कि सिनियर ग्रुप में फुटबाल में नेशनल प्रतियोगिता के लिए निहारिका बोरकर एवं दीपाली साहू का चयन हुआ है. यह प्रतियोगिता मणिपुर-ईम्फॉल में 23 जनवरी से 27 तक खेली जायेगी, दीपाली साहू लगातार तीन वर्षों से नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है. प्रतियोगिता में चयन होने पर स्टेट सकूल के प्राचार्य माधो सिंग सर एवं संस्था के समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित कि है. यह जानकारी स्टेट स्कूल के व्यायम शिक्षक सुनील नागदौने के द्वारा दी गई है. मणिपुर-ईम्फॉल में प्रतियोगिता आयोजित होगी.
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़
खैरागढ़. खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर से संचालित रिया बुक ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा किया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 13 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक खातों और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं. जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वच्छ भारत मिशन की आड़ टी पर सवाल में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल
खैरागढ़. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत छुईखदान में गार्बेज ट्राइसायकिल खरीदी को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं. आरोप है कि बाजार में करीब 22 हजार रुपये की ट्राइसायकिल जेम पोर्टल से 44 से 50 हजार रुपये में खरीदी गई. पहले चरण में 75 और अब 25 ग्राम पंचायतों के लिए 59 ट्राइसायकिल का ऑर्डर जारी किया गया है.
जनप्रतिनिधियों ने पंचायत फंड के दुरुपयोग, जेम आईडी-ओटीपी के दुरुपयोग और तय फर्म से खरीदी के आरोप लगाए हैं. कई सरपंचों का कहना है कि उन्हें न खरीदी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और न ही कीमत बताई गई. वहीं जनपद पंचायत छुईखदान की सीईओ केश्वरी देवांगन ने कहा कि मामला उनके कार्यभार संभालने से पहले का है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
डोंगरगढ़. विकासखंड के वनांचल ग्राम मड़ियान स्थित शासकीय विद्यालय की तीन बालिकाओं का 69वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. 14 वर्ष आयु वर्ग में कुमारी डेविना कंवर, प्रीति कंवर और चिंतेश्वरी मंडावी ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है. यह प्रतियोगिता आंध्रप्रदेश के गुड़ीवाड़ा में 20 से 26 जनवरी तक आयोजित होगी.
इस उपलब्धि पर विद्यालय, ग्राम पंचायत और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. शिक्षकों, प्रशिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
विद्युत विभाग ने की 3198 बकायेदारों से 55 लाख की वसूली, 108 के कनेक्शन कटे
डोंगरगढ़. बकाया राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 3198 बकायेदार उपभोक्ताओं से 55 लाख 6 हजार रुपये की वसूली की है. अभियान के दौरान बकाया भुगतान नहीं करने वाले 108 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन विच्छेदित किए गए. विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और समय पर भुगतान नहीं करने वालों पर सख्ती की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


