जालंधर। जालंधर जिले में गोराया के नजदीकी गांव माहल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला सामने आया है। इस घटना केबाद लोग बेहद नाराज है और विरोध जता रहे हैं। बड़ी संख्या में सिख संगत गुरुद्वारा साहिब में एकत्र हो गई। संगत और धार्मिक संगठनों में इस घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश देखा जा रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधकीय कमेटी को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी आपसी रंजिश का फायदा उठाकर किसी शरारती तत्व ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी भारत मसीह भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव माला पहुंचे। पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर हालात को नियंत्रण में लिया। मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। प्रशासन ने संगत से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।

जत्थेबंदियां मौके पर पहुंचीं

घटना की सूचना मिलते ही अलग अलग सिख जत्थेबंदियों और सत्कार कमेटी के सदस्य गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जत्थेबंदियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।