देहरादून। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और आर्थिक मजबूती के लिए बड़ी वित्तीय सौगात दी है। वित्त मंत्रालय ने पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत देवभूमि को 734 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सुव्यवस्थित विकास और शहरी इलाकों में भूमि सुधार के लिए 25 करोड़ रुपये की अलग से मंजूरी दी है।
विकास परियोजनाओं को नई गति
सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करके केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा Special Assistance to States for Capital Investment (SASCI) योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड को 759 करोड़ की स्वीकृति राज्य के समग्र एवं सतत विकास की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। इस सहायता से राज्य के आधारभूत ढांचे को मजबूती, पूंजीगत निवेश को प्रोत्साहन तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं को नई गति प्राप्त होगी।
READ MORE: शंकराचार्य जी के आग्रह को प्रयागराज के प्रशासन ने बलपूर्वक ठुकरा कर सनातन का अपमान किया है- हरीश रावत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का निरंतर सहयोग उत्तराखण्ड को विकास के नए आयाम प्रदान कर रहा है। उत्तराखण्ड के प्रति विशेष संवेदनशीलता, निरंतर समर्थन एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार का हृदयतल से आभार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


