Bihar Crime: राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मछली गली का है।
दरअसल आज बुधवार की सुबह मछली गली स्थित एक घर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव खून से लथपथ की हालत में पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 और स्थानीय थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, जहां जांच के क्रम में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार घरेलू विवाद में गुस्साए पति ने सिलबट्टे से प्रहार कर अपनी पत्नी को लहूलुहान कर दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए। महिला कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी। वहीं, आरोपी पति मौके से फरार हो गया। दोनों को 2 महीने की एक बच्ची भी है, जिसका घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।
पति ने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की? इसके कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- स्कूल वैन से गिरकर छात्र की मौत, हादसे के बाद चालक फरार, दहशत में बच्चे, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


