रायपुर। SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन और वोटरों के नाम काटने के आरोप लेकर लेकर उउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि  “यह कैसे संभव हो सकता है कि कोई किसी का नाम कटवा दे या जुड़वा दे? कांग्रेस तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रही है. राजनीति करने के लिए अनावश्यक रूप से कुछ भी कह रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि जो घुसपैठिए हैं, साल 2003 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम नहीं मिल रहा है, बाहर से आए हैं, ऐसे लोगों का नाम कट रहा है और कटना भी चाहिए. SIR के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि जब तार्किक आधार ही नहीं है, तो प्रदर्शन से क्या होगा?”

वहीं आज साय सरकार की बैठक में रायपुर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू करने को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “मुख्यमंत्री साय ने एक बैठक में यह निर्णय लिया था, कि पूरे जिले के लिए इसे लागू करेंगे. इसे समूचे जिले की दृष्टि से भी इसे देखा जा रहा है और विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री साय इसपर जल्द निर्णय करेंगे.

राजधानी में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी के घर को रायपुर नगर निगम ने बुल्डोजर से ढहा दिया. इस मामले में भी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है. उन्होने कहा कि “जो हुआ है वह कानून के दायरे में हुआ है. निर्णय करना न्यायालय का काम है. बहरहाल जो अवैध चीजें उस व्यक्ति के साथ जुड़ी हुई थीं, उसपर कार्रवाई हुई है. न्यायसंगत कार्रवाई है, बिल्कुल उचित है, ऐसा होना भी चाहिए.”