43 साल की उम्र में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास

पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर और धाकड़ ऑलराउंडर शोएब मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है

ऐतिहासिक PSL के 11वें सीजन से पहले मलिक ने यह फैसला लिया और सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी फैंस के साथ शेयर की

शोएब मलिक PSL की शुरुआत से ही टूर्नामेंट का अहम चेहरा रहे हैं

अपने करियर के दौरान उन्होंने कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स जैसी चार अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया

वह लीग के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मलिक ने 92 मैचों में 33.09 की औसत से 2350 रन बनाए हैं

इसके अलावा, उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाते हुए 17 विकेट भी अपने नाम किए

कुल मिलाकर शोएब मलिक T20 क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 13571 रन, 83 अर्धशतक और 127.24 का स्ट्राइक रेट दर्ज है

16 साल की उम्र में डेब्यू, कौन है WPL की सबसे युवा प्लेयर?