जानें 'भारत की बेटी' सुनीता विलियम्स के वो शानदार रिकॉर्ड, जिनसे पूरी दुनिया में रोशन हुआ नाम

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की Astronaut सुनीता विलियम्स ने रिटायरमेंट ले लिया है

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने स्पेस में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस करवाते हैं

चाहे वह स्पेस में 9 बार वॉक करना हो या अंतरिक्ष में 600 से ज्यादा दिन बिताना

सुनीता विलियम्स के रिकॉर्ड

- सुनीता विलियम्स के नाम एक महिला के तौर पर सबसे ज्यादा देर तक स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड है। वह 9 बार स्पेसवॉक कर चुकी हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड 62 घंटे 6 मिनट से ज्यादा का है।

- उन्होंने अपने करियर में 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं। यह वक्त सुनीता विलियम्स को 3 मिशनों के दौरान हासिल हुआ.

- सुनीता विलियम्स International Space Station पर कई वैज्ञानिक प्रयोगों और रख-रखाव के कार्यों में शामिल रह चुकी हैं।

सुनीता विलियम्स को 1998 में नासा ने अंतरिक्ष यात्री चुना था। वे 3 स्पेस मिशन, अभियान 14/15, 32/33 और 71/72 में शामिल रहीं

DSSM (2), लीजन ऑफ मेरिट, नेवी कमेंडेशन मेडल (2), नेवी और मरीन कॉर्प्स अचीवमेंट मेडल, ह्यूमैनिटेरियन सर्विस मेडल और कई अन्य सेवा पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं

43 साल की उम्र में पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास