प्रयागराज. सिविल लाइंस क्षेत्र में बुधवार को केपी कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा टल गया. यहां मेडिकल चौराहे के करीब एक तालाब में एक ट्रेनी विमान गिर गया. जिससे लोग हड़बड़ा गए. हालांकि स्थानीय दो लोगों ने विमान में फंसे दोनों पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनी विमान केपी कॉलेज के पास एक तालाब में गिरा. विमान से तेज आवाज आने के बाद आसपास के क्षेत्रों में लोग हड़बड़ाए और मौके पर जुट गए. गनीमत रही कि तालाब ज्यादा गहरा नहीं था. तालाब में जलकुंभी होने से विमान ज्यादा गहराई में नहीं गया. स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया और विमान में फंसे दोनों पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया,

इसे भी पढ़ें : संभल हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड शारिक साठा की संपत्ति कुर्की शुरू, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

हादसे की जानकारी लगते ही सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की. पूरी घटना में राहत की बात ये रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं.