Rajasthan News : पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. बुधवार को सीकर जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला. सुबह के वक्त कोहरे के कारण फतेहपुर (सीकर) थाना क्षेत्र के हरसावा गांव में ट्रक, बस सहित चार गाड़ियां टकरा गईं. हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं.

इनमें से तीन को सीकर के सरकारी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. वहीं, चूरू के श्योपुरा गांव में एक एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर हो गई. दुर्घटना में जींद निवासी अशोक की मौत हो गई. मरीज अशोक को एम्बुलेंस से सादुलपुर के सरकारी हॉस्पिटल से हिसार रेफर किया गया था. चूरू के सादुलपुर में हुए एक्सीडेंट में तीन लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

अगले दो दिनों मौसम में बदलाव के संकेत (Rajasthan News)

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 जनवरी को 6 और 23 जनवरी को 10 जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है. वहीं इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर होने की संभावना है, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी सिस्टम का असर देखने को मिल सकता है.

इन शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज

पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा रहा. सबसे ज्यादा ठंड पाली रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मंगलवार को जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा, अलवर में तापमान गिरा. जयपुर को छोड़कर इन शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ.