26 जनवरी 2026 को जब कर्तव्य पथ पर देश की ताकत, अनुशासन और एकता की झलक दिखाई देगी, तब इतिहास के पन्नों में सीआरपीएफ की सहायक कमांडेंट सिमरन बाला का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. 26 साल की सिमरन बाला वह पहली महिला अधिकार हैं, जो CRPF की पूरी पुरुष मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि भारतीय सुरक्षा बलों में महिला नेतृत्व की मजबूत घोषणा है. बता दें भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है.

CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं नौशेरा की सिमरन

26 साल की सिमरन बाला मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली हैं. वह CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सेवारत हैं. इस साल गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में वह CRPF की पुरुष यूनिट का नेतृत्व करेंगी. इस यूनिट में140 से ज़्यादा पुरुष कर्मी शामिल हैं. वहीं सिमरन राजौरी जिले की पहली महिला हैं, जो एक अधिकारी के तौर पर CRPF में शामिल हुई हैं.

2023 में UPSC पास कर CRPF में शामिल हुई

CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सेवा दे रहीं 26 साल की सिमरन बाला 2023 में ही फोर्स में शामिल हुई हैं. असल में उन्होंने 2023 में पहले ही प्रयास में UPSC सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) परीक्षा पास की थी. इसमें उन्हें AIR 82वीं मिली. 2023 में वह जम्मू और कश्मीर से सिलेक्ट होने वाली एक मात्र महिला कैंडिडेट्स थी.

सिमरन को ऐसे मिली पुरुष यूनिट की कमान

26 साल की सिमरन बाला गणतंत्र दिवस परेड में CRPF पुरुष यूनिट का नेतृत्व कर इतिहास रचने जा रही हैं. उन्हें ये जिम्मेदारी ऐसी ही नही दी गई. इसके पीछे उनकी योग्यता का मजबूत आधार है. असल में सिमरन को पुरुष यूनिट का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी तब दी गई है, जब उन्हें गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल में शानदार प्रदर्शन किया. अधिकारियों के अनुसार ड्रिल के दौरान उनका आत्मविश्वास, सटीकता और कमांड सबसे अलग थी. इस वजह से उन्हें उन्हें 26 जनवरी को CRPF यूनिट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m