राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने हिंदू शब्द और हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि “हिंदू” कोई धर्म नहीं, बल्कि एक पहचान है। यह शब्द वैदिक नहीं, बल्कि फारसी मूल का है और यह भौगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है।
हिंदू फारसी का शब्द है- दिग्विजय
‘हिंदू’ शब्द को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत में एक भी हिंदू नहीं है। हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका प्रयोग सिंधु नदी के पार रहने वाले लोगों के लिए किया गया था। यह शब्द संस्कृत के ‘सिंधु’ से निकला, जिसे फारसी और यूनानी लोगों ने अपनी भाषा में ‘हिंदू’ बना दिया। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत में एक भौगोलिक पहचान थी, जो बाद में मध्यकाल में धार्मिक पहचान में बदल गई। दिग्विजय सिंह ने जोर देते हुए कहा, “हम हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी हैं।”
बीजेपी ने किया पलटवार
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हिंदू नहीं हैं, इसलिए वे ये बात कहते हैं, उन्हें फारसी, इस्लाम इसका ज्यादा ज्ञान है। वे अपना कहीं ठिकाना पकड़ ले तो ज्यादा अच्छा है। हिन्दुस्तानियों को ज्यादा ज्ञान न दे तो ठीक है। ये भारत किसका देश है, ये जानते हैं। रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए ये तक कह दिया कि हिंदुस्तान का नाम तुम्हारे अब्बा ने लिखा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अगर इस देश का नाम है तो ये हिन्दुओं का स्थान है। हालांकि शर्मा ने यह भी कहा कि सनातन धर्म है, यह बात सत्य है, लेकिन हिंदू यहां की पहचान है। सबके पुरखे हिन्दू है। दिग्विजय सिंह अपना इतिहास देख लें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


