अमरोहा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में 2 सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड शारिक साठा की संपत्ति कुर्की शुरू, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

बता दें कि घटना आलमपुरी गांव के पास उस वक्त घटी, जब हैदर अली, गुलिस्ता खातून और गुलफशा खातून रिश्तेदारी से देर शाम बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवार घिसटते हुए दूर जा गिरे. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम अच्छा खाना नहीं बना पाती…’, पति ने मारा ताना तो पत्नी ने काट दिया जीभ, युवक की हालत गंभीर

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बहनों गुलिस्ता खातून (34) और गुलफशा खातून (37) को मृत घोषित कर दिया. वहीं हैदर अली को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया. हैदर अली की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों बहनों की लाश को पीएम के लिए भेजा है. फरार टैंकर चलाक की तलाश की जा रही है.