पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के औद्योगिक भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को चरणबद्ध तरीके से पुनः चालू किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों को बेहतर दाम, स्थानीय रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।

एक रुपये में जमीन, 15 दिन में लोन

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार बेहद अनुकूल नीति लागू कर रही है। निवेशकों को मात्र एक रुपये में जमीन दी जा रही है और 15 दिनों के भीतर लोन स्वीकृत किया जा रहा है। इसी नीति के चलते राज्य में अब सेमीकंडक्टर जैसी आधुनिक फैक्ट्रियां भी स्थापित हो रही हैं।

युवाओं को मिलेगा बिहार में ही रोजगार

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है और देश की सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक नीतियों में से एक बिहार में लागू है।

मुख्यमंत्री की यात्राओं से मजबूत हुआ विकास

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय, प्रगति और समृद्धि यात्राओं ने विकास की ठोस नींव रखी। इन यात्राओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं।

मुफ्त बिजली, सड़कें और एयरपोर्ट

राज्य के करीब 1.90 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे 1.70 करोड़ परिवारों का बिल शून्य हुआ है। गांव-गली तक सड़कें बनी हैं और जल्द ही छपरा एयरपोर्ट का निर्माण होगा।

5 साल में 50 लाख रोजगार

युवा कौशल विकास विभाग के जरिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पिछले पांच वर्षो में 50 लाख रोजगार दिए गए हैं, जबकि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य तय किया गया है।