बाराबंकी। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक व्यवसायी ने गोली मारकर जान दे दी। उसने घर में खुद के सिर में पिस्टल से गोली दागी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गोली मारने के 35 मिनट पहले कारोबारी ने दोस्त को ‘जय माता दी’ का मैसेज किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इलाज के दौरान मौत
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के आजाद नगर की घटना है। जहां टेंट कारोबारी राजेंद्र जायसवाल के पुत्र नवीन जायसवाल (50) ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। कारोबारी ने बाथरूम में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नवीन को आनन फानन में अस्पताल में एडमिट किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
READ MORE: उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने ली बैठक, अफसरों को कहा- प्रदेश की आत्मा को प्रतिबिंबित करने वाला जनोत्सव बने ये आयोजन
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौता का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है और आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


