किशनगंज। जिले में प्रस्तावित सैन्य छावनी के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के विरोध में हजारों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना शहर के टाउन हॉल के सामने भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए।

कोचाधामन और बहादुरगंज प्रखंडों में सैन्य छावनी के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होते ही किसानों में आक्रोश फैल गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना स्थल पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, विधायक सरवर आलम, नासिक नदीर, इम्तियाज नसर और नसीम समेत कई नेता मौजूद रहे। अख्तरुल ईमान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूमि उनके पूर्वजों की मेहनत और खून-पसीने से उपजाऊ बनी है, जिसे छीना नहीं जा सकता।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सेना के विरोध में नहीं हैं, लेकिन सैन्य छावनी का निर्माण ऐसे क्षेत्रों में होना चाहिए जहां आबादी और खेती कम प्रभावित हो। ईमान ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।