INDO SMC IPO Listing: इंडो SMC के शेयरों की आज BSE SME पर कमजोर शुरुआत हुई. इसके IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जो 110 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ था. IPO में शेयर ₹149 की कीमत पर जारी किए गए थे.

आज, शेयर BSE SME पर ₹149.00 पर लिस्ट हुए, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला. IPO निवेशक तब और निराश हुए जब शेयर की कीमत गिरकर ₹148.00 (INDO SMC शेयर प्राइस) हो गई, जिससे IPO निवेशकों को 0.67% का नुकसान हुआ.
INDO SMC IPO फंड का इस्तेमाल कैसे होगा
इंडो SMC का ₹92 करोड़ का IPO 13-16 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 110.49 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 94.94 गुना सब्सक्राइब हुआ (एंकर निवेशकों को छोड़कर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 164.59 गुना सब्सक्राइब हुआ, और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 96.13 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इस IPO के तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले 61.71 लाख नए शेयर जारी किए गए. इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से ₹25.71 करोड़ प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए, ₹52.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए, और बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
INDO SMC के बारे में
इंडो SMC इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर एप्लीकेशन के लिए प्रोडक्ट डिज़ाइन और बनाती है. यह HTCT (हाई टेंशन करंट ट्रांसफॉर्मर), HTPT (हाई टेंशन पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर), LTCT (लो टेंशन करंट ट्रांसफॉर्मर), और एनर्जी मीटर के लिए एनक्लोजर बॉक्स आदि बनाती है. कंपनी की अपनी टेस्टिंग लैब है. इसके गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मज़बूत हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


