तमिलनाडु की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) के प्रमुख टीटीवी दिनाकरन ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले एक बार फिर NDA गठबंधन में वापसी कर ली है. पहले NDA का हिस्सा रह चुके दिनाकरन ने AIADMK नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर नाराजगी जताते हुए गठबंधन छोड़ दिया था.
टीटीवी दिनाकरन ने NDA में वापसी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि समझौता करने वाले कभी हारते नहीं हैं. उन्होंने इसे एक नई शुरुआत बताया और कहा कि तमिलनाडु में नई सरकार बनाने के लिए सभी ‘अम्मा’ (जे जयललिता) के सच्चे समर्थक एकजुट होंगे.
पहले क्यों छोड़ा था NDA
दिनाकरन ने सितंबर 2024 में NDA से दूरी बना ली थी. उस समय उन्होंने AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी पर “अहंकार” का आरोप लगाया था और उनके नेतृत्व का विरोध किया था. NDA से अलग होने के बाद दिनाकरन ने अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) के साथ गठबंधन की संभावना भी देखी थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई.
अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले हालात
हाल ही में दिनाकरन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इसी मुलाकात के दौरान उन्हें दोबारा NDA में शामिल होने का न्योता दिया गया. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर राज्य में ‘सुशासन’ की स्थापना के लिए अपनी पार्टी एएमएमके का एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है.
पीयूष गोयल ने जताई खुशी
पीयूष गोयल ने दिनाकरन के एनडीए परिवार में लौटने पर खुशी जाहिर की. जब दिनाकरन से एआईडीएमके नेता ई. के. पलानीस्वामी के साथ गठबंधन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि समझौता करने से वे कमजोर नहीं होंगे. उन्होंने पलानीस्वामी के साथ अपने मतभेदों को ‘सहयोगियों के बीच का विवाद’ बताया. दिनाकरन ने कहा कि उनका फैसला पार्टी की संभावनाओं या तमिलनाडु के हितों को नुकसान न पहुंचाने के बड़े मकसद से लिया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के अनुयायी के तौर पर एएमएमके के कार्यकर्ता एकजुट होकर ‘अम्मा के शासन’ और ‘लोगों के शासन’ को बहाल करने में मदद करेंगे.
पीएम मोदी की रैली में होंगे शामिल
NDA में वापसी के बाद दिनाकरन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेन्नई के पास होने वाली जनसभा में शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में AIADMK नेता ई पलानीस्वामी समेत NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
थेवर समुदाय पर BJP की नजर
दिनाकरन और AIADMK के एक अन्य वरिष्ठ नेता ओ पन्नीरसेल्वम, दोनों ही दक्षिण तमिलनाडु के प्रभावशाली थेवर समुदाय से आते हैं. BJP को उम्मीद है कि दिनाकरन की वापसी से इस समुदाय के वोट एकजुट हो सकते हैं. हालांकि, पन्नीरसेल्वम के कई करीबी नेताओं के दूसरी पार्टियों में जाने के बाद उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


