Mega PTM in Rajasthan : राजस्थान में 23 जनवरी को शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। इस दिन प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम आयोजित होगी, जबकि पीईईओ और यूसीईईओ स्तर के विद्यालयों में निपुण मेला लगाया जाएगा। इस महाअभियान में करीब 65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 5 हजार विद्यार्थी, 1 हजार अभिभावक, 500 शिक्षक, कॉलेज शिक्षा विभाग के 5 हजार प्रतिभागी और कौशल शिक्षा से जुड़े करीब 1 हजार लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण करेंगे, करीब 4 लाख बालिकाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे और 6 लाख विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्टेशन वाउचर प्रदान करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों के डीओआईटी केंद्रों के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी विद्यालय मुख्यमंत्री से वर्चुअली जुड़ेंगे।
वसंत पंचमी के अवसर पर सभी राजकीय विद्यालयों में सरस्वती वंदना के साथ कृष्ण भोग का आयोजन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण बनेगा।
इसी दिन प्रदेश के सभी पीईईओ और यूसीईईओ विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए निपुण राजस्थान कार्यक्रम के तहत पठन, लेखन और गणना से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ सकेंगे।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


