क्या है Mother of All Deals, जो कर सकते हैं भारत और यूरोपीय देश?

वैश्विक व्यापार का नया मानक Mother of All Deals तय कर सकती है.

यह डील दुनिया के सबसे बड़े बाजारों और सप्लाई चेन की दिशा बदल सकती है. आइए जानें कि यह क्या है?

भारत और यूरोपीय संघ के बीच यह मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement – FTA) व्यापार जगत में ऐतिहासिक माना जा रहा है.

इसे Mother of All Deals इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह दो अरब से अधिक लोगों के बाजार को जोड़ने वाला है और वैश्विक जीडीपी के लगभग 25% हिस्से को शामिल करता है.

इस डील से न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि भारत के डिफेंस, तकनीक, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और कृषि जैसे सभी प्रमुख सेक्टरों में नए अवसर खुलेंगे.

भारत के उद्योग इस डील से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे. यूरोपियन मार्केट खुलने से कपड़ा, जूते-चप्पल, रत्न और आभूषण के निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना है.

इससे न केवल भारतीय उद्योगों को नई दिशा मिलेगी, बल्कि छोटे और मध्यम उद्योगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Sunita Williams Retire: सुनीता विलियम्स का भारत से नाता