अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता अपने नाती से मिलने जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ दरिंदगी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घट्टिया थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, पीड़िता पानबिहार जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी मिल गया। उसे बातों में उलझाकर लिफ्ट देने का बहाना किया और बाइक पर बैठा लिया। जिसके बाद उसे ढाबला गांव के रेहवारी के पास साहेबखेड़ी तालाब के किनारे सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया।

यह भी पढ़ें: छतरपुर में गायों की मौतों से हड़कंप: एक हफ्ते में 3 दर्जन गायें भूख से मरीं, जांच में चौंकाने वाला हुआ खुलासा

महिला के विरोध करने और शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। गुस्से में पीड़िता और ग्रामीणों ने आरोपी की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। 

यह भी पढ़ें: भोपाल में 26 टन प्रतिबंधित गोमांस का मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, रडार पर स्लॉटर हाउस कर्मचारी और पैकेजिंग से जुड़े लोग  

इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश देखा गया और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शफी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H