किशनगंज। व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक और युवती के बीच आपसी विवाद को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। महिला ने युवक पर झूठ बोलकर शादी करने, पहली शादी की बात छिपाने और धर्म परिवर्तन करवाने का गंभीर आरोप लगाया। घटना के दौरान न्यायालय परिसर में मौजूद लोग भीड़ के रूप में जमा हो गए।

युवक पर धोखाधड़ी का आरोप

पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक ने उसे यह कहकर शादी की कि वह अविवाहित है, जबकि बाद में उसे पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा था। महिला का कहना है कि युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे विवाह किया और धर्म परिवर्तन भी करवाया। महिला ने न्याय की मांग करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

जेल में हुई थी दोनों की मुलाकात

जानकारी के अनुसार युवक और युवती पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। दोनों की पहली मुलाकात किशनगंज मंडल कारा में हुई थी, जहां वे एक ही मामले में न्यायिक हिरासत में थे। जेल में रहते हुए बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया।

नेपाल मूल की है महिला

महिला मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में रह रही है। वह पहले से विवाहित थी और एक बच्ची की मां भी है। बताया गया कि उसका पहला पति उसे छोड़कर फरार हो गया था।

कोर्ट में हाजिरी के दौरान हुआ विवाद

युवक के न्यायालय में हाजिरी लगाने की सूचना मिलने पर महिला भी कोर्ट पहुंच गई और वहीं विवाद शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों को घर भेज दिया।

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।