प्रयागराज. माघ मेला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बार फिर भीषण आग लग गई. आगजनी की ये घटना सेक्टर-6 स्थित श्री परांकुश वैष्णव सेवा आश्रम के शिविर में सुबह-सुबह करीब चार बजे हुई. जिसके बाद शिविर में अफरा-तफरी मच गई. अंदर सो रहे लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दुर्घटना में शिविर के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. शिविर में तीन लाख रुपये नकद भी रखे थे ये भी जलकर खाक हो गए.
आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई. हालांकि तब तक सब कुछ जल चुका था.
इसे भी पढ़ें : मौज-मौज में आई मौतः पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 छात्रों की उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग
बता दें इससे पहले भी माघ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना हो चुकी है. बीते 16 जनवरी को भी गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में ये आग लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक टेंट पूरी तरह से जल चुके थे. मौके पर रह रहे कल्पवासी के मुताबिक वहां एक अखंड ज्योति जल रही थी.
इसके तीन दिन पहले यानी 13 जनवरी को भी मेला परिक्षेत्र में आगजनी की घटना हुई थी. मेला परिक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में ये आग लगी थी. जिसकी लपटें दूर तक नजर आ रही थी. शिविर में करीब 15 टेंट लगे हुए थे, जिनमें करीब 50 कल्पवासी रह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. राहत की बात ये थे कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


