सोहराब आलम/मोतिहारी। लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कृष्णनंदन पासवान ने राजद और लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है।
राजद को बताया सिंडिकेट
बीजेपी विधायक कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें या अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, इससे बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि राजद कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक सिंडिकेट की तरह काम करती है, जहां सिर्फ एक ही परिवार का वर्चस्व है।
परिवारवाद पर सीधा हमला
कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, अब तेजस्वी यादव बनेंगे और आगे चलकर उनकी पत्नी को भी जिम्मेदारी दे दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद में बाहरी नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है और पूरा संगठन परिवारवाद के इर्द-गिर्द ही घूमता है।
मकर संक्रांति भोज के दौरान दिया बयान
बीजेपी विधायक ने यह बयान अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भोज के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया। उन्होंने लालू परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजद में लोकतंत्र नहीं, बल्कि वंशवाद हावी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


