Rohini Acharya: पटना में नीट छात्रा की मौत मामले को लेकर बिहार में सियासत जारी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार इस मामले को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को भी उन्होंने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर निशान साधा है। उन्होंने कहा कि, लानत है.. बिहार में सुशासन एवं कानून के राज के दावों पर।

रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- मौजूदा बिहार में परिस्थितियां मां-बहन-बेटियों की सुरक्षा, मर्यादापूर्ण अस्तित्व व् भविष्य निर्माण (कैरियर बिल्डिंग) के मद्देनजर किसी भी दृष्टिकोण से कतई संतोषजनक नहीं अपितु अफ़सोसजनक और चिंताजनक हैं।

अराजकता का आलम तो ऐसा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबसे महफूज़ समझे-कहे जाने वाले शहर पटना में बेटियों-बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है, व्यभिचार-बलात्कार के पश्चात् उनकी हत्या की जा रही है, अपने भविष्य को बेहतर बनाने की आस व् प्रयास में पटना आयीं, हॉस्टल्स में रहने वाली बेटियों को जबरन देह-व्यापार में धकेला जा रहा है। एक हिंदी अख़बार की ताजातरीन रिपोर्ट से भी इस संदर्भ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

रोहिणी ने आगे लिखा- प्रदेश में बलात्कार, यौन उत्पीड़न के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, यौन अपराध को अंजाम देने वालों के बीच कानून-पुलिस-प्रशासन का रत्तीभर खौफ भी नहीं बचा है, अपराधियों और पुलिस- प्रशासन के बीच सांठ-गांठ के मामले उजागर हो रहे हैं, पटना के शम्भू गर्ल्स हॉस्टल के मामले में भी ऐसी सांठ-गांठ उजागर हुई है।

रोहिणी ने सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा और कहा कि, लचर शासन-व्यवस्था, यौन अपराध के मामलों को प्रदेश के मुख्यमंत्री व् गृह – मंत्री के द्वारा गंभीरता से नहीं लेने और ऐसे मामलों के प्रति अधिकारियों की उदासीनता की वजह से बिहार से जल्द ही बहन-बेटियों के पलायन की शुरुआत होने की आशंका है, पहले से बिहार युवकों-छात्रों के पलायन का दंश झेल रहा है, ऐसे में जब बहन-बेटियां भी पलायन करने को मजबूर हो जाएंगी, तो बचेगा क्या बिहार में?

बता दें कि राजधानी के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में रहकर मेडिकल परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की मौत मामले की गुत्‍थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। छात्रा की मौत को करीब 10 दिन हो चुके हैं। बावजूद इसके मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। बिहार पुलिस की SIT मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है, जिसका नेतृत्व आईजी जितेंद्र राणा कर रहे हैं। हालांक‍ि अभी तक स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने हाईकोर्ट मजार पर की चादरपोशी, लंबी उम्र और सफलता को लेकर अल्लाह से मांगी दुआएं