अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के तालाब में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला. मृतक की पहचान गांव निवासी विश्वनाथ के पुत्र विनय (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था.

इसे भी पढ़ें- धर्माचार्यों को डराने और… शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने के बाद भाजपा पर बरसे अजय राय, दे डाली सख्त चेतावनी

परिजनों ने विनय की गुमशुदगी को लेकर 14 जनवरी को इलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी, तभी बुधवार को तालाब में शव मिलने की सूचना मिली. खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें- मौज-मौज में आई मौतः पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 छात्रों की उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग

इस संबंध में इलिया थाना अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.