बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत 30 जनवरी को बेगूसराय आएंगे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर बखरी और बरौनी में उतरेगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। कार्यक्रम स्थल और सड़क किनारे साफ-सफाई अंतिम चरण में है, जबकि उद्घाटन होने वाली योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे पहले बखरी प्रखंड के रामपुर स्थित निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से घाघरा पंचायत पहुंचेंगे, जहां नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही जिले भर की विभिन्न योजनाओं का एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास भी यहीं से किया जाएगा। पंचायत सरकार भवन परिसर में जीविका की ओर से 20 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित होंगे। मुख्यमंत्री इन स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे।
ओबीसी कन्या विद्यालय-हॉस्टल का निरीक्षण
इसके बाद मुख्यमंत्री घाघरा में बने अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस-टू उच्च विद्यालय एवं हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। वे हॉस्टल का निरीक्षण कर अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। साथ ही बखरी में निर्माणाधीन कॉलेज भवन और अनुमंडल अस्पताल का भी निरीक्षण प्रस्तावित है।
बरौनी में जनसंवाद और औद्योगिक निवेश
दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बरौनी स्थित बियाडा द्वारा विकसित न्यू इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचेंगे। यहां वे जीविका दीदियों के साथ जनसंवाद करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी दौरान बियाडा क्षेत्र में बनने वाले कैंपा कोला प्लांट का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


