मुंबई। मशहूर संगीतकार एआर रहमान के इंडस्ट्री में कथित सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रहमान को विवादित सलाह दी है. अनूप जलोटा ने कहा है कि अगर रहमान को लगता है कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें दोबारा हिंदू बनकर कोशिश करनी चाहिए.


IANS को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा कि वह रहमान की बातों से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रहमान पहले हिंदू थे, बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और इसके बाद उन्हें खूब काम और नाम मिला. जलोटा के मुताबिक अगर रहमान को यह विश्वास है कि धर्म के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा, तो उन्हें धर्म परिवर्तन कर फिर से देखना चाहिए कि इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलता है या नहीं.
दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बीते कुछ वर्षों से उन्हें इंडस्ट्री में अपेक्षाकृत कम काम मिल रहा है और इसके पीछे पावर शिफ्ट व कम्यूनल बायस जैसी वजहें हो सकती हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई. विवाद बढ़ने पर रहमान ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था और भारत उनके लिए प्रेरणा, गुरु और घर है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया.
उल्लेखनीय है कि एआर रहमान का जन्म नाम दिलीप कुमार था और उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में इस्लाम धर्म अपनाया था. धर्म परिवर्तन के बाद उनका नाम अल्लाह रक्खा रहमान पड़ा. विवाद को लेकर जहां कुछ लोग रहमान के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं अनूप जलोटा की टिप्पणी ने इस बहस को और तेज कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


