राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Shivraj Singh Chouhan Becomes Grandfather: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर किलकारी गूंजी है। बड़ी बहू अमानत ने बेटी को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म लेते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इस दौरान दादा बने शिवराज सिंह ने पोती के कान में गायत्री मंत्र पढ़े। कार्तिकेय ने अपनी बेटी का नाम ‘इला’ रखा है।

घर आई लाडली लक्ष्मी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस खुशी को साझा करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए। अमानत मां। कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा। 2025 में हमारे घर दो बेटियां आई – अमानत और ऋद्धि । 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम लक्ष्मी।’

पोती को सुनाया गायत्री मंत्र 

जैसे ही डॉक्टर बच्ची को लेकर ऑपरेशन थिएटर से निकले, परिवार खुशी से झूम उठा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान लगातार गायत्री मंत्र पढ़ते रहे। यही मंत्र उन्होंने पोती को भी सुनाए। कार्तिकेय चौहान अपनी बेटी को देख फूले नहीं समाए। उन्होंने बच्ची को गोद में उठाया और बस निहारते रहे। इस दौरान वह भी बच्ची के कान में कुछ कहते हुए नजर आए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H