बागपत. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. ब्रजेश पाठक ने कहा कि सत्ता के लिए अखिलेश यादव दिन में सपने देखते हैं, लेकिन सपा का जंगलराज को भूला नहीं जा सकता.

इसे भी पढ़ें- 26 सेकंड में 24 लाठियां… पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर बरसा दी लाठियां, जान बचाने इधर-उधर भागने लगा पीड़ित, फिर…

आगे ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा केवल जाति और धर्म पर आधारित पार्टी है. अगर मुस्लिम सपा का साथ छोड़ दें तो सपा दो टके की पार्टी रह जाएगी. मुस्लिमों को डराकर और झूठ बोलकर सपा वोट लेती है. हकीकत तो ये है कि भाजपा ने मुस्लिमों को सबसे ज्यादा फायदा सरकारी योजनाओं का दिलाया है.

इसे भी पढ़ें- धर्माचार्यों को डराने और… शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मिलने के बाद भाजपा पर बरसे अजय राय, दे डाली सख्त चेतावनी

आगे ब्रजेश पाठक ने कहा, सपा ने हजार से ज्यादा दंगे कराए. सपा के राज में बेटियां शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं. अब बेटियां सुरक्षित हैं. गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया जा रहा है. सपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. सपा के लोग जमीनों पर कब्जा करने का काम करते थे. सपा का यही नारा है, खाली प्लॉट हमारा है.