परवेज आलम/बगहा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नौरंगिया थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक अवैध बंदूक और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

1200 लीटर शराब किया गया विनष्ट

दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब भट्टियों पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 1200 लीटर कच्चा अर्धनिर्मित शराब और 150 लीटर देशी चुलाई शराब को मौके पर ही विनष्ट किया गया। इसी कार्रवाई के दौरान तस्करों ने फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की थी।

पुलिस मित्र बनकर करता था तस्करी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नागेंद्र बीन और रामवृक्ष बीन के रूप में हुई है, जो नौरंगिया थाना क्षेत्र, बगहा (पश्चिम चंपारण) के निवासी हैं। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि नागेंद्र बीन लंबे समय से पुलिस मित्र बनकर शराब तस्करी का नेटवर्क चला रहा था।

सीमा क्षेत्र में संगठित गिरोह का खुलासा

बगहा एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि नौरंगिया छठ घाट के पास पुलिस को दो संदिग्धों के आने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस मामले में नौरंगिया थाना कांड संख्या 04/26 दर्ज कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी नवल बीन की तलाश जारी है।

एसपी ने बताया बड़ी सफलता

एसपी ने कहा कि नेपाल-यूपी सीमा से जुड़े शराब सिंडिकेट के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।