चित्रकूट. कहते है न प्यार में पड़े लोग अपने मोहब्बत को मुकम्मल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. फिर चाहे उसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां प्यार के चक्कर में शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया. घटना में प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं प्रेमी का इलाज जारी है. प्रेमी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सनातन धर्म का इससे बड़ा अपमान कोई और…अखिलेश यादव का भाजपा पर करारा हमला, शंकराचार्य जी को जानबूझकर अपमानित करने का लगाया आरोप
बता दें कि पूरा मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाले राजेश कुमार की पत्नी ने अपने आशिक के साथ चूहे मारने वाली दवाई का सेवन कर लिया. दोनों की हालत खराब हुई तो गांव के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां राजेश कुमार की पत्नी राधा देवी ने दम तोड़ दिया. वहीं राधा देवी का प्रेमी श्रवण कुमार का इलाज जारी है. राधा देवी की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- किशोरी, 3 दरिंदे और घिनौना कांडः चाकू की नोक पर नाबालिग से गैंगरेप, 2 वहशी गिरफ्तार, 1 चल रहा फरार
वहीं मामले को लेकर पति राजेश कुमार का कहना है कि वह सूरत में रहकर काम करता है. बीवी गांव में अकेली रहती है. बीवी का 10 साल से गांव के ही युवक के साथ अफेयर चल रहा था. कई बार इस बात को लेकर बीवी को समझाइश दी थी, लेकिन उसने एक न सुनी. पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


