National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 जनवरी 2026) की खबरों में सोना ₹1.52 लाख तो चांदी ₹3.27 लाख के पार; ट्रंप बोले- ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा; गणतंत्र दिवस से पहले देश को दहलाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश; Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा प्रमुख रहा।

1. सोना ₹1.52 लाख तो चांदी ₹3.27 लाख के पार
सोना चांदी की कीमतों का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। साल 2025 की तेजी के बाद अब साल 2026 में भी गोल्ड सिल्वर रिटर्न के मामले में गदर मचा रहे हैं। सोना-चांदी ने आज फिर रिकॉर्ड बनाया है। सोने की कीमतें डेढ़ लाख रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गई और कीमत 1,52,500 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। वहीं चांदी ने भी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और कीमत 3,27,998 रुपए प्रति एक किलोग्राम के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं।

2. ट्रंप बोले- ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा
ईरान में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका और ईरान के बीच तल्खी एक बार फिर से बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया है। ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ali Khamenei) की ललकार के बाद आगबबूला हुए ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में हालात ऐसे ही बने रहे, तो ‘पूरा देश तबाह हो सकता है। हम ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।

3. गणतंत्र दिवस से पहले देश को दहलाने की साजिश का हुआ पर्दाफाश
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले देश को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की “कोड नेम 26-26” साजिश का भंडाफोड़ किया है। विभिन्न हिस्सों में बड़े आतंकी हमला करने के खुलासे के बाद लेकर पूरे देश में अलर्ट है।

4. Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा
ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। इटरनल (जोमैटो की मूल कंपनी) ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है। शेयरहोल्डर की मंज़ूरी मिलने पर दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया है, और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
IAF चीफ बोले- सिर्फ ताकत होना काफी नहीं, उसे इस्तेमाल करने का दम भी जरूरीः वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का मानना है कि केवल आर्थिक या कूटनीतिक रूप से मजबूत होना किसी भी देश की सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं देता है. 22वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार में उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने वेनेजुएला और इराक जैसे देश इसके सबसे बड़े और डराने वाले उदाहरण हैं. इन देशों की कमजोर सैन्य स्थिति ने बाहरी ताकतों को हस्तक्षेप करने का खुला मौका दिया. वायुसेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि सैन्य शक्ति ही राष्ट्रीय शक्ति का अंतिम और सबसे बड़ा निर्णायक तत्व होती है. उनके अनुसार किसी भी देश को सुरक्षित रखने के लिए उसके पास सक्षम सैन्य बल होना अनिवार्य है. भारत को एक विश्वसनीय वैश्विक शक्ति बनाए रखने के लिए हवाई शक्ति पर निरंतर ध्यान देना होगा. आज की बदली हुई परिस्थितियों में वायुसेना किसी भी जंग का रुख पलटने की पूरी काबिलियत रखती है. (पूरी खबर पढ़े)
स्विट्जरलैंड में वैश्विक आर्थिक मंच से अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलानः केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्विट्जरलैंड में चल रहे विश्व इकोनॉमिक फोरम में बुधवार को जोर देकर कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत निश्चित रूप से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि यह 2028 तक या इससे भी पहले हो सकता है। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के एक सत्र में बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि एकमात्र चिंता का विषय विकसित देशों में जमा भारी कर्ज का क्या होगा और इसका भारत पर क्या असर पड़ेगा। (पूरी खबर पढ़े)
दावोस में ट्रंप बोले- डेनमार्क एहसान फरामोशः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन की शुरुआत में दावा किया कि अमेरिका में महंगाई कम हो रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे यूरोप से प्यार करते हैं, लेकिन यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप की नीतियां सही नहीं हैं। वहीं, ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को लेकर अपना दावा दोहराया। उन्होंने कहा कि अमेरिका से ताकतवर कोई देश नहीं है, दूसरे विश्वयुद्ध में मात्र 6 घंटों में डेनमार्क हार गया था उस वक्त अमेरिका ने ग्रीनलैंड को बचाया था। ट्रंप ने साफ़ किया की वह ग्रीनलैंड को लेने के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं करंगे। उन्होंने कहा कि, हम 100% यूरोप के साथ हैं। (पूरी खबर पढ़े)
बैन के बावजूद अरावली में अवैध खनन पर SC ने जताई नाराजगीः अरावली पहाड़ियों पर रोक बावजूद भी अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इससे ऐसे हालात बनेंगे, जिन्हें सुधारा नहीं जा सकेगा। CJI सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की बेंच ने कहा कि खनन रोकने के लिए विशेषज्ञों की एक एक्सपर्ट कमेटी गठित करेगा। इसके अलावा कोर्ट ने राजस्थान सरकार से गारंटी ली कि अरावली क्षेत्र में किसी भी तरह का खनन नहीं होने दिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


