Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (21 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्लीवासियों को होली और दिवाली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर; CM रेखा गुप्ता ने साउथ दिल्ली को दी 1471 करोड़ की सौगात; Metro Phase-IV के लिए 3386 करोड़ जारी; दिल्ली-NCR में GRAP-4 पाबंदियां खत्म प्रमुख रहा।

1. दिल्लीवासियों को होली और दिवाली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर

दिल्ली सरकार होली के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की महिलाओं को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार मार्च में होली के त्योहार के अवसर पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा सकती है. इस संबंध में एक अहम प्रस्ताव को मंगलवार (20 जनवरी) सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली सरकार होली के मौके पर ईडब्ल्यूएस परिवारों की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है. इस योजना पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.

पढ़े पूरी खबर….

2. CM रेखा गुप्ता ने साउथ दिल्ली को दी 1471 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में हुई फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में साउथ दिल्ली के लिए 1471 करोड़ रुपये के बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस फैसले के तहत साकेत के G ब्लॉक से लेकर पुल प्रहलादपुर तक 6 लेन की एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट दक्षिण दिल्ली के व्यस्त इलाकों में लंबे वक्त से जारी ट्रैफिक जाम, धीमी रफ्तार और वाहनों के भारी दबाव की समस्या को हल करने के लिए लाई गई है. पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास विभाग के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस मीटिंग में बढ़ती गाड़ियों की तादाद को देखते हुए मौजूदा सड़कों को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है. 

पढ़े पूरी खबर….

3. Metro Phase-IV के लिए 3386 करोड़ जारी

दिल्ली का दिल कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक खुशी की खबर मिली है। दिल्ली सरकार ने राजधानी की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो फेज – IV के तहत तीन नए कॉरिडोर के निर्माण के लिए दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से के बजट से प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मेट्रो फेज-IV के तहत तीन नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए फंड जारी कर दिया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की अनुमानित लागत 14630.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पढ़े पूरी खबर….

4. दिल्ली-NCR में GRAP-4 पाबंदियां खत्म

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए राहत की खबर है।  एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद GRAP-4 की पाबंदियां हटा ली गई हैं। इसमें कंस्ट्रक्शन समेत कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं थीं. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि  रिवाइज्ड GRAP के स्टेज I, II और III के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि हालांकि पहले, दूसरे और तीसरे चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी. आदेश में कहा गया कि ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियां हटा ली गई हैं. लोगों से अनुरोध है कि वे ग्रैप के पहले, दूसरे और चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियों का सख्ती से पालन करें ताकि एक्यूआई और खराब न हो.

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

अब ड्रोन से होगी नालों की निगरानीः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी की सेहत सुधारने के लिए बेहद सख्त कदम उठाया है. उन्होंने सचिवालय में हुई हाईलेवल बैठक में अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री का मानना है कि यमुना केवल एक नदी नहीं बल्कि दिल्ली की असली जीवनरेखा है.सरकार ने साल 2028 तक यमुना को पूरी तरह साफ करने का एक विस्तृत खाका तैयार किया है. इसके साथ ही पहली बार नालों की निगरानी के लिए आधुनिक ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने भी इस बैठक में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है. (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को बड़ी राहतः दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलने वाली है। पिछले कुछ महीनों से तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के कारण जिन लाभार्थियों की पेंशन रुकी हुई थी, उसका भुगतान अब जल्द शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन और समाज कल्याण मंत्री के विशेष प्रयासों से समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग से आवश्यक मंजूरी प्राप्त हो गई है। इसके चलते इसी सप्ताह लंबित पेंशन राशि जारी कर दी जाएगी। (पूरी खबर पढ़ेः

दिल्ली के इन इलाकों में इस दिन पानी की सप्लाई रहेगी ठपः राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों के वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस वजह से इन क्षेत्रों के लाखों निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m