UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। घना कोहरा और शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही दो दिन प्रदेश के कई शहरों के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। ठंड और बारिश का ये सिलसिला दो दिन तक जारी रहेगा। उसके बाद मौसम फिर से करवट लेगा।

17 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना

मौसम जानकारों के मुताबिक आज पूर्वी यूपी में भगवान सूर्य नारायण के दर्शन होंगे। सुबह-सुबह हल्का कोहरा नजर आएगा लेकिन धीरे-धीरे आसमान साफ होगा। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम ने फिर करवट मारी है। आज 17 से ज्यादा जिलों में काले बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को भी यही सिलसिला जारी रहेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (UP Weather Update) जारी किया है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के बिजनौर, अलीगढ़, सहारनपुर, संभल, शामली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, अमरोहा, हाथरस, हापुड़,मथुरा बागपत और गाजियाबाद जिले के आस-पास (UP Weather Update) के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा। हल्के कोहरे से दिन की शुरुआत होगी लेकिन फिर पूरे समय यहां धूप खिली रहेगी।