दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ज्वेलरी व्यापारी ने बीजेपी पार्षद की पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर व्यापारी और जामुल पालिका परिषद के पार्षद दीपक गुप्ता के बीच मारपीट हुई है। व्यापारी केशव सोनी ने भी पार्षद पर प्लास्टिक के डंडे से मारने का आरोप लगाया है।

घटना सोमवार 20 जनवरी की बताई जा रही है। इस मामले में दोनों पक्षों ने जामुल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पार्षद ने शिकायत में बताया कि व्यापारी ने नेतागिरी खत्म करने और दोबारा चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ने जैसी धमकी देकर मारपीट की है। उन्होंने बताया कि वे अपने काम से नगर पालिका परिषद कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान ठेठवार मोहल्ला में वर्मा के घर के पास अचानक केशव सोनी वहां पहुंचे और उनका रास्ता रोक लिया। केशव ने बिना किसी कारण के गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर हमला किया, जिससे सिर, बाएं आंख और हाथ की उंगली में चोट आई है।

वहीं, दूसरे पक्ष से ज्वेलरी व्यापारी केशव सोनी ने भी पार्षद दीपक गुप्ता के खिलाफ एफआईआर करवाई है। केशव सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे गांव किरना (तिल्दा नेवरा) से धान बेचकर लौट रहे थे और अपने कर्मचारी को शिवपुरी जामुल में छोड़ने के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान ठेठवार पारा सुभाष नगर में दीपक गुप्ता ने उन्हें रुकने के लिए कहा। पार्षद ने पुरानी बात को लेकर पहले गाली-गलौच की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए प्लास्टिक के पाइप से हमला किया। इसके बाद पार्षद ने अपने भाई बबलू गुप्ता को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर मारपीट की।

जांच के बाद की जाएगी वैधानिक कार्रवाई : थाना प्रभारी

इस मामले में जामुल थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में मेडिकल रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल के आसपास के साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।